Share Market Closing : नए शिखर पर पहुंचे Sensex-Nifty, निवेशकों की संपत्ति में 14 लाख करोड़ रुपए की उछाल
June 3, 2024 | by Nitesh Sharma
नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में बड़ी उछाल दर्जु की गई है। एग्जिट पोल के नतीजों से घरेलु बाजार में उछाल दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स 2,507.47 अंक या 3.39% की भारी तेजी के साथ 76,468.78 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 733.20 अंक या 3.25% बढ़कर 23,263.90 के नए उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। वहीं एक ही दिन में निवेशकों की 14 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ था।
इन शेयर्स में रही उछाल और गिरावट
आज के ट्रेडिंग सेशन कारोबार सेंसेक्स की कंपनियों में NTPC का शेयर आज सबसे ज्यादा 9.21 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। वहीं, एसबीआई (SBI) के शेयर ने 9.12 फीसदी की छलांग लगाई। साथ ही पावर ग्रिड, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्रा टेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, ICICI बैंक के शेयर प्रमुख रूप से प्रॉफिट में रहे। वहीं शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बावजूद एचसीएल टेक, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस के शेयर गिरकर बंद हुए।
निवेशकों को 14.19 लाख करोड़ रुपए का प्रॉफिट
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 426.31 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 31 मई को 412.12 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 14.19 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।
RELATED POSTS
View all