Share Market Closing : शेयर बाजार ने फिर रचा इतिहास! Sensex निकला 80 हजार के पार, निवेशकों की 1.95 लाख करोड़ रुपए की कमाई

Spread the love

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में उछाल दर्ज की गई है। जहां गुरुवार के कारोबारी दिन नया ऑलटाइम हाई पर पहुंचा। जिसके बाद उच्च स्तर पर निवेशकों ने मुनाफावसूली की। वहीं निवेशकों की भी अच्छी कमाई हुई है।

बीएसई के स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स दोनों करीब 0.60 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में आज आईटी और फार्मा 1 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और FMCG शेयरों में गिरावट देखी गई। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 62.88 अंक यानी (0.079%) की तेजी के साथ 80,049.67 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 15.65 अंक यानी (0.064%) की उछाल लकेर 24,302.15 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के टॉप गनर्स और टॉप लूजर्स 

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक का शेयर सबसे ज्यादा आज 2.69 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टीसीएस, इन्फोसिस और कोटक बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं एचडीएफ़सी बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 2.26 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एलऐंडटी, टेक महिंद्रा, अल्ट्रा सीमेंट, टाइटन, अदाणी पोर्ट्स के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में बंद हुए।

निवेशकों ने 1.95 लाख करोड़ रुपए कमाया

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 4 जुलाई को बढ़कर 447.38 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 3 जुलाई को 445.43 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.95 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।


Spread the love