नई दिल्ली। Share Market Closing : अंतराष्ट्रीय बाजार से मिले सकारात्मक संकेत से घरेलु शेयर बाजार में अंतिम दिन हरियाली छाई। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 819.69 अंक यानी (1.04%) की उछाल के साथ 79,705.91 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 250.50 अंक यानी (1.04%) की तेजी के साथ 24,367.50 अंकों पर बंद हुआ है। हालांकि निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ा है।
दरअसल, इस कारोबारी सप्ताह की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई थी, जिसकी वजह अमेरिका में बेरोजगारी दरों में आई गिरावट और बैंक ऑफ जापान (BoJ) की तरफ से ब्याज दरों में (जीरो से 0.25 फीसदी) बढ़ोतरी थी। मगर अब फिर से मार्केट सेंटिमेंट सुधर रहा है। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन दोनों बेंचमार्क इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों हरे निशान में बंद हुए।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
Nifty-50 के शेयरों की बात की जाए तो टॉप-5 गेनर्स की लिस्ट में टॉप 2 में ऑटो स्टॉक्स रहे। आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर आज 5.68% की उछाल के साथ नंबर 1 पर रहा। इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.05%), श्रीराम फाइनेंस(2.88%), टाटा मोटर्स (2.81%) और टेक महिंद्रा (2.63%) के स्टॉक्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में रहे। वहीं टॉप लूजर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर HDFC लाइफ का नाम रहा। HDFC लाइफ के शेयरों में आज 1.09% की गिरावट देखने को मिली। इसके आलावा, कोटक बैंक (0.16%), मारुति सुजूकी इंडिया (0.12)और सन फार्मा (0.10) के शेयर भी टॉप लूजर्स में रहें। बता दें कि निफ्टी-50 के 50 शेयरों में सिर्फ यहीं चार शेयर ऐसे थे, जो आज लाल निशान में बंद हुए।
निवेशकों को ₹4.42 लाख करोड़ का नुकसान
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 450.17 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 8 अगस्त को 445.75 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.42 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।