नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। लगातार तीसरे दिन के कारोबार में तेजी का सिलसिला बरकरार है। अमेरिका में ब्याज दरों की कटौती ने निवेशकों के अंदर जोखिम लेने की भावना को बढ़ा दिया है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 384.30 अंक यानी (0.45%) की उछाल के साथ 84,928.61 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 148.10 अंक यानी (0.57%) की तेजी के साथ 25,939.05 अंकों पर बंद हुआ है।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में 3.29 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद भारती एयरटेल (Bharti Airtel), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और हिंदु्स्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयर 1.62 फीसदी से लेकर 2.55 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।
वहीं आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का शेयर 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इंडसइंड बैंक (Indusind Bank), एशियन पेंट्स (Asian Paints), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में 0.63 फीसदी से 1.05% तक की गिरावट देखी गई।
निवेशकों ने ₹4.29 लाख करोड़ कमाए
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 476 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 20 सितंबर को 471.71 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.29 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।