नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी उछाल दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 141.34 अंक यानी (0.18%) की उछाल के साथ 77,478.93 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाले निफ्टी (Nifty) 51 अंक यानी (0.22%) की तेजी के साथ 23,567 अंकों पर बंद हुआ है।
देखें आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील 1.67 परेशात चढ़कर बंद हुआ। साथ ही टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेण्ट, एचडीएफसी बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं सनफार्मा (Sunpharma) का शेयर सबसे ज्यादा 2.24 प्रतिशत लुढ़क गया। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, एसबीआई, विप्रो, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, टाइटन, मारुति, बजाज फिनसर्व, टीसीएस के शेयर भी गिरावट में बंद हुए।
निवेशकों को 1.91 लाख करोड़ रुपए का फायदा
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 435.86 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 18 जून को 433.95 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.91 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।