नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। लगातार छह दिन की तेजी पर ब्रेक लगा है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 33.02 अंक यानी (0.041%) की गिरावट के साथ 81,086.21 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 11.65 अंक यानी (0.047%) टूटकर 24,823.15 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
शेयर बाजार में आज ज्यादातर सेक्टर्स में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी-50 पर सिर्फ ऑटो सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में दिखे। Nifty Auto आज 1.12% चढ़ा। शेयरों की बात की जाए तो टॉप गेनर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर बजाज ऑटो रहा। बजाज ऑटो के शेयर 4.74 % की उछाल के साथ 10,384.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। जबकि, इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर एक साल (52 वीक) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 10,444.35 के हाई लेवल पर पहुंच गए थे।
बजाज ऑटो के अलावा, टॉप गेनर्स की लिस्ट में कोल इंडिया, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और सनफार्मा के शेयर शामिल रहे। शेयर बाजार में आज सबसे बड़ी गिरावट जिस सेक्टर में देखने को मिली, वह था निफ्टी रियल्टी। इस सेक्टर में ओवरऑल 2.43% की गिरावट देखने को मिली। जबकि, टॉप लूजर्स में में नंबर-1 पर LTI माइंडट्री (LTIMindtree Limited) के शेयर रहे। इसके अलावा, विप्रो, ONGC, एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयर भी टॉप लूजर्स में शामिल रहे।
निवेशकों के ₹42,000 करोड़ डूबे
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 23 अगस्त को घटकर 460.10 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 22 अगस्त को 460.52 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 42,000 करोड़ रुपये घटा है।