नई दिल्ली। Share Market Closing : भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को सपाट बंद हुआ है। पिछले ट्रेडिंग सेशन में बाजार बड़ी उछाल के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 13.65 अंक यानी (0.017%) की उछाल के साथ 81,711.76 अंकों पर बंद हुआ है। उधर NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 7.15 अंक यानी (0.029%) की तेजी के साथ 25,017.75 के स्तर पर बंद हुआ है।
Share Market Closing : टॉप गेनर्स और लूजर्स
मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में टॉप गेनर्स, Nifty50 पर बजाज फिनसर्व, SBI लाइफ, मारुति सुजूकी, HDFL लाइफ और लॉर्सन एंड टुब्रो टॉप परफॉर्मिंग कंपनियां रहीं। जबकि, BSE पर बजाज फिनसर्व, मारुति सुजूकी, लॉर्सन एंड टुब्रो (L&T), बजाज फाइनेंस और इंफोसिस टॉप 5 परफॉर्मर रहीं। इसके अलावा, BSE पर अन्य कंपनियां जो हरे निशान में बंद हुईं उनमें ICICI Bank, सनफार्मा, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और नेस्ले इंडिया (Nestle India) रहीं। वहीं टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, JSW स्टील, कोल इंडिया और ग्रासिम टॉप लूजर कंपनियां रहीं। जबकि BSE सेंसेक्स से, 30 लिस्टेड शेयरों में से 19 लाल निशान में बंद हुए। इसमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, JSW स्टील और टाइटन कंपनी 2.01 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहीं।
निवेशकों ने 82,000 करोड़ कमाए
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 463.11 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 26 अगस्त को 462.29 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 82,000 करोड़ रुपये बढ़ा है।