Share Market Closing : रिकॉर्ड हाई के बाद सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों के ₹13,000 करोड़ स्वाहा

Spread the love

Share Market Closing
Share Market Closing

नई दिल्ली। Share Market Closing : भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन मंगल नहीं रहा। दरअसल, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद बाजार सपाट बंद हुआ। बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी PSU Bank के शेयर ओवरऑल 0.86% और निफ्टी प्राइवेट बैंक के शेयर 0.28% गिरे।

कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 14.57 अंक यानी (0.017%) की उछाल के साथ 84,914.04 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 1.35 अंक यानी (0.0052%) तेजी के साथ 25,940.40 अंकों पर बंद हुआ है।

Read More : Share Market Closing : शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, छोटे और मझोले शेयरों में तेजी से निवेशकों को फायदा, देखें आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

Nifty-50 में शेयर टाटा स्टील (4.32%) रहा। इसके अलावा, हिंडाल्को, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, अदाणी एंटरप्राइजेज, HCL टेक, ONGC, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, विप्रो और सनफार्मा जैसे स्टॉक्स ने बढ़त बनाई। वहीं, सेंसेक्स पर टाटा स्टील (4.29%) टॉप गेनर स्टॉक रहा। इसके अलावा, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, HCL Tech, महिंद्रा एंड महिंद्रा और JSW Steel टॉप परफॉर्मर रहे। बात करें आज के टॉप लूजर्स की तो SBI Life के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलिवर, ग्रासिम, अल्ट्राटेक सीमेंट, श्रीराम फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प, HDFC Life, कोटक महिंद्रा बैंक, नेश्ले इंडिया जैसे स्टॉक्स के शेयर एक प्रतिशत से ज्यादा गिरे।

निवेशकों ने ₹13,000 करोड़ कमाए

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 476.16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 23 सितंबर को 476.03 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 13,000 करोड़ रुपये बढ़ा है।


Spread the love