Share Market Closing : अंतिम दिन शेयर बाजार रेड जोन में बंद, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी से निवेशकों को बड़ा फायदा

Spread the love

Share Market

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 230.05 अंक यानी (0.28%) की गिरावट के साथ 81,381.36 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 34.20 अंक यानी (0.14%) टूटकर 24,964.25 अंकों पर बंद हुआ है।

टॉप लूजर्स और गेनर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस (TCS) का शेयर सबसे ज्यादा 1.84 प्रतिशत गिर गया। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुती, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एचडीएफ़सी बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, टाइटन, सन फार्मा, टाटा स्टील, एलएंडटी और भारती एयरटेल के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

निवेशकों का 29.1 हजार करोड़ रुपये का फायदा

बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 10 अक्टूबर 2024 को 4,62,00,104.97 करोड़ रुपये था। आज यानी 11 अक्टूबर 2024 को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने पर यह 4,62,29,260.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 29155.12 करोड़ रुपये बढ़ गई है।

 


Spread the love