नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी का माहौल नजर आया। बुधवार को कारोबार हरे निशान पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 92.47 अंक यानी (0.14%) की तेजी के साथ 66,023.24 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 28.45 अंक यानी (0.14%) की बढ़त के साथ 19,811.85 अंकों पर बंद हुआ है।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
इसमें भी एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में सबसे अधिक 1.50 फीसदी की तेजी रही। वहीं इंफोसिस (Infosys), पावर ग्रिड (Power Grid), टाइटन (Titan) और आईटीसी (ITC) के शेयर करीब 0.88% से लेकर 1.27% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
इसमें भी इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का शेयर सबसे अधिक 2.10% टूटकर बंद हुआ। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर करीब 0.42% से लेकर 1.16% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
निवेशकों को हुआ नुकसान
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 22 नवंबर को घटकर 327.89 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 21 नवंबर को 328.13 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 24,000 करोड़ रुपये घटा है।