नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार में उछाल दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 277.98 प्वाइंट्स यानी 0.39 फीसदी के उछाल के साथ 71833.17 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयरों वाले निफ्टी (Nifty) 96.80 प्वाइंट्स यानी 0.45% की तेजी के साथ 21840.05 अंकों पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी के सिर्फ आईटी और फार्मा शेयरों के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में स्टेट बैंक (SBI) के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी आई। यह 4.15 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, मारुति, एनटीपीसी, पवार ग्रिड, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा पावर और कोटक बैंक समेत 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए।
दूसरी तरफ, अमेरिकी के खराब मुद्रास्फीति आंकड़ों के कारण आईटी शेयरों में गिरावट देखी गई। टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, TCS, HCL Tech के शेयर गिरकर बंद हुए।
निवेशकों को 4.25 लाख करोड़ रुपये का फायदा
बीएसई लिस्टेड कंपनियों के सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 3,80,75,872.35 करोड़ रुपये था। आज यानी 14 फरवरी 2024 को यह बढ़कर 3,85,01,475.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी आज 4.25 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। मार्केट ने आज शानदार रिकवरी की है।