Share Market Closing : दूसरे दिन भी हरे निशान में शेयर बाजार बंद, Sensex में 90 अंक उछाल, निवेशकों को 1.82 लाख करोड़ का फायदा

Spread the love

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 89.84 अंक या 0.12% की तेजी के साथ 73,738.45 अंक पर बंद हुआ। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 31.60 अंक या 0.14% चढ़कर 22,368.00 के स्तर पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, नेस्ले, मारुति, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) , महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से गिरावट में बंद हुए।

Read More : Share Market Closing : शेयर बाजार में कोहराम, Sensex 845 अंक की गिरावट के साथ बंद, निवेशकों को 4.94 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

निवेशकों की सम्पत्ति में 1.82 लाख करोड़ का उछाल

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 399.68 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 22 अप्रैल को 397.86 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.82 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।


Spread the love