Share Market Closing : तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, निवेशकों को 1.47 लाख करोड़ फायदा, देखें आज के टॉप लूजर्स और गेनर्स
December 13, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 33.57 अंक यानी (0.048%) के बढ़त के साथ 69,584.60 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 19.95 अंक यानी (0.095%) बढ़कर 20,926.35 अंकों पर बंद हुआ है।
इसमें भी अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) के शेयरों में सबसे अधिक 1.87 फीसदी की तेजी रही। वहीं एक्सिस बैंक (Axis Bank), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और विप्रो (Wipro) के शेयर करीब 0.43% से लेकर 1.28% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
इसमें भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का शेयर 1.87 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं सन फार्मा (Sun Pharma), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), टाइटन (Titan) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर 1.43% से लेकर 1.77 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद होने वाला शेयर रहा।
निवेशकों की हुई कमाई
BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 351.23 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 12 दिसंबर को 349.76 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।
RELATED POSTS
View all