नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को शेर बाजार में मामूली बढ़त दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 104.99 अंक यानी (0.14%) की उछाल के साथ 72,748.42 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाली निफ्टी (Nifty) 32.35 अंक यानी (0.15%) बढ़कर 22,055.70 अंकों पर बंद हुआ है।
देखें आज के टॉप लूजर्स और गेनर्स
सोमवार के कारोबार में Sensex की कंपनियों में टाटा स्टील ने 5 प्रतिशत से ज्यादा की छलांग लगाई। साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति अन्य सबसे बड़े लाभ में रहे।
दूसरी तरफ, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले के शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसके अलावा ऑटो, मेटल, कमोडिटी और हेल्थकेयर शेयरों में तेजी आई जबकि आईटी और टेक शेयरों को नुकसान का सामना करना पड़ा।
38 हजार करोड़ का निवेशकों को फायदा
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 378.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 15 मार्च को 378.49 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 38,000 करोड़ रुपये बढ़ा है।