नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। बुधवार के कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 89.64 अंक या 0.12% की तेजी के साथ 72,101.69 अंक पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 21.65 अंक या 0.099%% बढ़कर 21,839.10 के स्तर पर बंद हुआ।
Read More : Share Market Closing : पहले दिन शेयर बाजार हुआ हरे निशान पर बंद, Sensex में 105 अंक की उछाल, 38 हजार करोड़ रुपए का निवेशकों को फायदा
Share Market Closing : Top Gainers & Losers
बीएसई सेंसेक्स में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में सबसे अधिक 2.92% की तेजी रही। इसके बाद नेस्ले इंडिया (Nestle India), पावर ग्रिड (Power Grid), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 1.55% से लेकर 2.22 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के बाकी 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी टाटा स्टील (Tata Steel) का शेयर 1.98 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एक्सिस बैंक (Axis Bank), टाटा मोटर्स (Tata Motors), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और हिंदु्स्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयर 1.21% से लेकर 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
Share Market Closing : निवेशकों ने 30,000 करोड़ रुपए का फायदा
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 374.22 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 19 मार्च को 373.92 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 30,000 करोड़ रुपये बढ़ा है।