नई दिल्ली। Share Market Closing : भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान पर बंद हुआ है। जहां BSE का सेंसेक्स (Sensex) 102.44 अंक यानि (0.13%) की उछाल के साथ 80,905.30 अंकों पर बंद हुआ है। साथ ही NSE का (Nifty) 71.35 अंक यानी (0.29%) की तेजी के साथ 24,770.20 के स्तर पर बंद हुआ है।
इन शेयरों में रही उछाल-गिरावट
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर तेजी के साथ और 13 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 36 स्टॉक्स तेजी के साथ और 14 गिरावट के साथ क्लोज हुए. चढ़ने वाले शेयरों में टाइटन 2.36 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.55 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.47 फीसदी, आईटीसी 1.26 फीसदी, नेस्ले 1.18 फीसदी, भारती एयरटेल 1.08 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 1.04 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.98 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.69 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.68 फीसदी, टीसीएस 0.64 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि गिरने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट 1.51 फीसदी, टाटा स्टील 1.30 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.21 फीसदी, पावर ग्रिड 0.91 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 21 अगस्त को बढ़कर 459.27 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 20 अगस्त को 456.86 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.41 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।