नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 267.75 अंक या 0.36% की तेजी के साथ 74,221.06 अंक पर बंद हुआ। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 68.75 अंक या 0.31% की बढ़त के साथ 22,597.80 के स्तर पर बंद हुआ। जिससे निवेशकों को 1.35 लाख करोड़ कमाया है।
TOP GAINERS
- मैक्रोटेक डेवलपर्स (+5.46%)
- पेटीएम (+4.92%)
- सूजलॉन एनर्जी (+4.65%)
- भारत डायनेमिक्स (+4.28%)
- ऑबेरॉय रियल्टी (+4.18%)
- वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.35% की गिरावट दिखी
Read More : Share Market Closing : शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर हुआ बंद, Sensex 117 अंक की गिरावट, निवेशकों ने कमाए 2.36 लाख करोड़ रुपए
TOP LOSERS
- ग्लोबल हेल्थ (-7.10%)
- JB केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स (-4.06%)
- इरकॉन इंटरनेशनल (-3.88%)
- हिंदुस्तान कॉपर (-3.73%)
- डेटा पैटर्न्स (-3.66%)
निवेशकों ने ₹1.35 लाख करोड़ कमाया
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 22 मई को बढ़कर 415.97 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 21 मई को 414.62 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 1.35 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.35 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।