नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में मामूली उछाल दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 33.40 अंक यानी (0.045%) की बढ़त के साथ 74,119.39 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 19.50 अंक यानी (0.087%) की उछाल के साथ 22,493.55 ाक़ों पर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंट्रा डे ट्रेड में 22,525.65 के ऑल टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया।
गुरुवार के कारोबार में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata Consumer Products Limited), टाटा स्टील लिमिटेड (Tata Steel Limited), बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto Limited), UPL Limited और जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) टॉप गेनर्स शामिल रहे। इनमें से टाटा कंज्यूमर, टाटा स्टील और बजाज ऑटो के शेयरों ने तो आज इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 52 सप्ताह यानी 1 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
वहीं टॉप लूजर्स की लिस्ट में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M), BPCL, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) और एलटीआई माइंडट्री (LTIMiindtree Limited) शामिल हैं।
निवेशकों को 1.53 लाख करोड़ का नुकसान
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 392.82 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 6 मार्च को 391.29 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.53 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।