Live Khabar 24x7

Share Market Closing : मामूली बढ़त के साथ शेयर बाजार बंद, निफ्टी ने बनाया 25,114 का नया ऑलटाइम हाई, निवेशकों के 25,000 करोड़ स्वाहा

August 28, 2024 | by Nitesh Sharma

Share Market Closing

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। IT और फार्मा सेक्टर में दमदार तेजी के चलते 50 शेयरों वाला निफ्टी-50 इंट्रा डे ट्रेड में 25,129.60 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। निफ्टी ने कारोबार के दौरान अपना नया उच्चतम स्तर छुआ। हालांकि निवेशकों को 25000 करोड़ रुपए का नुकसान।

बुधवार के कारोबारी हफ्ते में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 73.80 अंक यानी (0.090%) की उछाल के साथ 81,785.56 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 34.60 अंक यानी (0.14%) तेजी के साथ 25,052.35 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

Nifty-50 के शेयरों में आज सबसे ज्यादा उछाल LTI Mindtree के शेयरों में देखने को मिला। इसके शेयर 6.31 % की उछाल के साथ 6,114.60 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा, विप्रो (Wipro), DIVI’S Laboratories Limited, भारती एयरटेल और इंफोसिस टॉप गेनर्स रहे। इनके शेयरों में क्रमश: 3.71%, 2.71%, 2.05 % और 1.99% की तेजी देखने को मिली। वहीं निफ्टी मीडिया में आज सबसे ज्यादा 1.41% की गिरावट देखने को मिली। टॉप लूजर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर मारुति सुजूकी (इंडिया) लिमिटेड का नाम रहा। Maruti के शेयर 1.34% की गिरावट के साथ 12330 के लेवल पर बंद हुए। इसके अलावा, एशियन पेंट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस और ब्रिटानिया के शेयर भी टॉप-5 लूजर्स रहे।

निवेशकों के ₹25,000 करोड़ डूबे

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 462.89 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 27 अगस्त को 463.14 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 25,000 करोड़ रुपये घटा है।

RELATED POSTS

View all

view all