नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार क्रैश हो गया है। जिससे निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 732.96 अंक यानी (0.98%) की गिरावट के साथ 73,878.15 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाले 172.35 अंक यानी (0.76%) टूटकर 22,475.85 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में तेजी आई है, जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैब्स और डिविस लैब्स घाटे के साथ कारोबार कर रहे हैं।
Read More : Political News : मंत्री गौतम टेटवाल का बड़ा बयान, आरक्षण को हाथ लगाया तो हाथ जला देंगे, मचा बवाल
निवेशकों के 2.25 लाख करोड़ रुपए डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 2 मई को घटकर 406.24 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 2 मई को 408.49 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 2.25 लाख करोड़ रुपये घटा है।