Share Market Closing : लगातार तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट, Sensex 138 अंक फिसला, देखें आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
October 23, 2024 | by Nitesh Sharma

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में फिर से गिरावट दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स 138.74 अंक या 0.17% की गिरावट के साथ 80,081.98 के लेवल पर क्लोज हुआ। वहीं, NSE का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 36.60 अंक या 0.15% लुढ़ककर 24,435.50 के लेवल पर बंद हुआ।
Share Market Closing : आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज के कारोबार में बीएसई पर कुल 4031 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हुई जिसमें 2189 स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए जबकि 1742 शेयर गिरावट के साथ क्लोज हुए. 100 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 8 स्टॉक्स तेजी के साथ और 22 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 18 तेजी के साथ और 32 गिरकर क्लोज हुए।
तेजी वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 4.90 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.14 फीसदी, टाटा कंज्यूमर 1.78 फीसदी, बजज ऑटो 1.75 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.26 फीसदी, टीसीएस 1.24 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है जबकि गिरने वाले स्टॉक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.22 फीसदी, सन फार्मा 2.69 फीसदी, आईसर मोटर्स 2.07 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस 1.86 फीसदी, पावर ग्रिड 1.84 फीसदी गिरकर क्लोज हुआ है।
Share Market Closing : निवेशकों के ₹8,000 करोड़ स्वाहा
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 445.37 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 22 अक्टूबर को 444.45 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 8.86 लाख करोड़ रुपये घटा है।
RELATED POSTS
View all