नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 790.34 यानी (1.08%) अंकों की गिरावट के साथ 72,304.88 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 247.20 (1.11%) अंक फिसलकर 21,951.15 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी अपने प्रमुख स्तरों से नीचे आ गए।
बुधवार के कारोबार के टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज जिन शेयरों ने सबसे ज्यादा उछाल दर्ज की उनमें हिंदुस्तान यूनिलिवर, इंफोसिस, टाटा कंसंल्टैंसी (TCS) औऱ टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का नाम शामिल है। सेंसेक्स की कंपनियों में Power Grid, IndusInd Bank, Maruti, Wipro, Tata Steel, JSW Steel, Asian Paints, Mahindra & Mahindra, Reliance Industries और UltraTech Cement सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज करने वाली कंपनियों में शामिल रहीं।
निवेशकों को 1.03 लाख करोड़ का फायदा
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 26 फरवरी को घटकर 392.01 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 23 फरवरी को 393.04 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.03 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।