Share Market Closing : ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर बाजार, Sensex ने लगाई 319 अंक की छलांग, निवेशकों को 1.13 लाख करोड़ रुपए का फायदा

Spread the love

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन भी शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 319.63 अंक यानी (0.47%) की बढ़त के साथ 67,838.63 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) +89.25 अंक यानी (0.44%) चढ़कर 20,192.35 के स्तर पर बंद हुआ है। तेजी के सतह बंद हुए कारोबार से निवेशकों को बड़ा फायदा हो सकता है।

सेंसेक्स में शामिल कुल 30 में से 20 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में सबसे अधिक 2.17% की तेजी रही। इसके बाद भारती एयरटेल (Bharti Airtel), टाटा मोटर्स (Tata Motors), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में आज तेजी रही और ये करीब 1.16% से लेकर 1.67% तक की तेजी के साथ बंद हुए।

वहीं सेंसेक्स के बाकी 10 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें से हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का शेयर 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा एशियन पेंट्स (Asian Paints), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), एनटीपीसी (NTPC) और आईटीसी (ITC)के शेयरों में 0.54 फीसदी से लेकर 1.22 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।

Share Market Closing : निवेशकों को हुआ बड़ा फायदा

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज को बढ़कर 323.30 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 14 सितंबर को 322.17 लाख करोड़ रुपये था। अंतिम दिन के कारोबार हरे निशान के साथ बंद होने पर निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.13 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *