Share Market Closing : नए शिखर पर पहुंचा शेयर बाजार, Sensex पहली बार 79 हजार के पार, तो NIfty निकला 24 हजार के पार
June 27, 2024 | by Nitesh Sharma
नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। दरअसल गुरुवार के कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 568.93 अंक यानी (0.72%) की उछाल के साथ 79,243.18 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 175.70 अंक यानी (0.74%) की तेजी के साथ 24,044.50 अंकों पर बंद हुआ है। आज बाजार में जबरदस्त उछाल से निवेशक मालामाल हो गए है।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्रा सीमेंट का शेयर सबसे ज्यादा 5.07 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। देश की अग्रणी सीमेंट निर्माता कंपनी अपने चेन्नई स्थित प्रतिद्वंद्वी इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इस खबर के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर ने 5 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई।
साथ ही एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, टीसीएस, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं लार्सन एंड टुब्रो का शेयर सबसे ज्यादा 1.11 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा सन फार्मा, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक और मारुति के शेयर भी गिरकर बंद हुए।
निवेशकों ने 1.81 लाख करोड़ रुपए कमाए
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 438.83 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 26 जून को 437.02 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.81 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।
RELATED POSTS
View all