Live Khabar 24x7

Share Market Closing : शेयर बाजार में लगतार पांचवे दिन उछाल, Sensex में 486 अंक की तेजी, निवेशकों को 2.97 लाख करोड़ का फायदा

April 25, 2024 | by Nitesh Sharma

Share Market Closing

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 486.50 अंक यानी (0.66%) की उछाल के साथ 74,339.44 पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 167.95 अंक यानी (0.75%) की तेजी के साथ 22,570.35 के स्तर पर बंद हुआ है।

ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर रुझानों को नजरअंदाज कर दिया और गुरुवार के कारोबारी सत्र में स्मार्ट रिकवरी करते हुए 10 दिनों के हाई पर बंद हुआ। इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों ने गुरुवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत नकारात्मक नोट पर की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लगभग 300 अंक तक टूट गया था। हालांकि दोपहर के सत्र में बैंकिंग और चुनिंदा IT और FMCG शेयरों में खरीदारी के दम पर बाजार ने तेजी की राह पकड़ ली।

Read More : Share Market Closing : ईरान-इजराइल युद्ध से शेयर बाजार में हाहाकार, Sensex में 456 अंक की गिरावट, देखें आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

बीएसई सेंसेक्स में एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयरों में सबसे अधिक 6 फीसदी की तेजी रही। इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel), नेस्ले इंडिया (Nestle India) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 2.20% से लेकर 5.10 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का शेयर 10.85 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा हिंदु्स्तान यूनिलीवर (HUL), टाइटन (Titan), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर 0.31% से लेकर 1.25% की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

निवेशकों को 2.97 लाख करोड़ का फायदा

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 404.34 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 24 अप्रैल को 401.37 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.97 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।

RELATED POSTS

View all

view all