नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में उछाल दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 361.75 अंक यानी (0.44%) की उछाल के साथ 81,921.29 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 104.70 अंक यानी (0.42%) की तेजी के साथ 25,041.10 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी का शेयर सबसे ज्यादा 2.41 प्रतिशत की तेजी आई। साथ ही एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, टीसीएस, अदाणी पोर्ट्स, टाइटन, मारुति और इनफ़ोसिस के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे ज्यादा 1.77 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एसबीआई के शेयर भी गिरकर बंद हुए।
निवेशकों ने ₹3.42 लाख करोड़ कमाया
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 463.59 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 9 सितंबर को 460.17 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.42 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।