Live Khabar 24x7

Share Market Closing : लगतार 13वें दिन शेयर बाजार में तेजी, न्यू रिकॉर्ड हाई पर Sensex-Nifty, निवेशकों को ₹48,000 करोड़ का फायदा

September 2, 2024 | by Nitesh Sharma

Share Market Closing

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। निफ्टी तो लगातार 13वें दिन हरे निशान में बंद हुआ, जो इसके इतिहास की सबसे लंबी तेजी है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 194.07 अंक यानी (0.24%) की उछाल के साथ 82,559.84 अंकों पर बंद हुआ है। इसी तरह NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 42.80 अंक यानी (0.17%) की तेजी के साथ 25,278.70 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स पर बजाज फिनसर्व के शेयरों ने सबसे शानदार परफॉर्मेंस दिखाते हुए टॉप गेनर्स की लिस्ट में नंबर 1 रहा। बजाज फिनसर्व के शेयर आज 3.23% की बढ़त के साथ 1840.10 रुपये पर बंद हुए। दूसरे नंबर पर बजाज फाइनेंस (3.18% की बढ़त के साथ) रही। गौरतलब है कि 9 सितंबर को बजाज फाइनेंस की सब्सिडियरी कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का 6560 करोड़ रुपये का IPO ओपन होने जा रहा है।

इसके अलावा, सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में HCL टेक, ITC, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट्स, इंफोसिस, अदाणी पोर्ट्स, SBI, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा जैसे शेयर भी टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे। वहीं सबसे ज्यादा टॉप लूजर्स में NTPC के स्टॉक्स रहे। इसके शेयर आज 1.57% की गिरावट के साथ 409.85 रुपये पर क्लोज हुए। इसके अलावा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), भारती एयरटेल, पावरग्रिड, L&T, TCS, HDFC बैंक, सनफार्मा, नेस्ले इंडिया, JDW स्टील और ICICI बैंक के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

निवेशकों ने ₹48,000 करोड़ कमाए

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 464.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 30 अगस्त को 464.39 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 48,000 करोड़ रुपये बढ़ा है।

 

RELATED POSTS

View all

view all