नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई थी। कारोबार के अंत में BSE का सेंसक्स (Sensex) 1245.05 अंक यानी 1.72 % के उछाल के साथ 73745.35 के स्तर पर बंद हुआ हैं। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 355.95 अंक यानी 1.62 फीसदी की बढ़कर 22338.75 अंकों पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू स्टील लगभग 2 फीसदी ऊपर हैं। टाटा मोटर्स, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो और पावर ग्रिड अन्य टॉप गेनर्स हैं। दूसरी ओर, सन फार्मा 0.8 फीसदी फिसल गया। वहीं बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बावजूद एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस (Infosys) और टेक महिंद्रा के शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए।
निवेशकों की 4.15 लाख करोड़ रुपए बढ़ी संपत्ति
BSE लिस्टेड सभी शेयरों का मार्केट कैप 3,87,95,690.23 करोड़ रुपये था। आज यानी 1 मार्च 2024 को यह उछलकर 3,92,10,979.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यानी निवेशकों की पूंजी आज 4,15,288.9 करोड़ रुपये बढ़ी है।