Share Market Closing : ताश के पत्तों की तरह बिखरा शेयर बाजार, Sensex में 167 अंक की गिरावट, निवेशकों को ₹2.97 लाख का नुकसान

Spread the love

Share Market Closing

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार फिर से लाल निशान पर बंद हुआ है। जहां अंतिम घंटे में दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 167.71 अंक यानी (0.21%) की गिरावट के साथ 81,467.10 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty )31.20 अंक यानी (0.12%) टूटकर 24,981.95 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंकिंग, आईटी और ऑटो शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। इसके चलते बीएसई के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। हालांकि दूसरी ओर FMCG और एनर्जी शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

Share Market Closing : टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

Share Market Closing : BSE में टाटा मोटर्स का शेयर 2.10 % की बढ़त हासिल करने वाला टॉप स्टॉक रहा। इसके अलावा, टेक महिंद्रा, SBI, मारुति सुजूकी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और HCL Tech के शेयर 1% से ज्यादा की बढ़त बनाने वाले शेयर रहे। इसी प्रकार निफ्टी 50 में 2.58% की बढ़ोतरी के साथ सिप्ला आज का टॉप स्टॉक रहा। इसके अलावा, ट्रेंट, टाटा मोटर्स, SBI, टेक महिंद्रा जैसे स्टॉक टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे।

वहीं सेंसेक्स और निफ्टी-50, दोनों पर टॉप लूजर स्टॉक ITC का रहा। ITC का शेयर ने 3% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की। इसके अलावा, सेंसेक्स पर नेस्ले इंडिया के शेयर -2.44% गिर गए। ONGC, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलिवर, ब्रिटानिया और L&T के शेयर 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुए।

Share Market Closing : निवेशकों के ₹2.97 लाख करोड़ स्वाहा

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 462.47 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 8 अक्टूबर को 459.50 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.97 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।


Spread the love