नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है। वहीं कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 195.16 अंक यानी (0.26%) गिरावट के साथ 73,677.13 के अंकों पर बंद हुआ हैं। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 49.30 अंक के नुकसान से 22,356.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ हैं।
आज के टॉप लूजर्स और गेनर्स
बीएसई सेंसेक्स के में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में सबसे अधिक 3.52% की तेजी रही। इसके बाद भारती एयरटेल (Bharti Airtel), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), सन फार्मा (Sun Pharma) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 1.24% से लेकर 2.95 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए।
वहीं बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) का शेयर 4.28 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), नेस्ले इंडिया (Nestle India), इंफोसिस (Infosys) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर 1.72% से लेकर 4.05 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
निवेशकों को 58,000 करोड़ रुपए का नुकसान
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 393.17 लाख करोड़ रुपये पर आ गए, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 4 मार्च को 393.75 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 58,000 करोड़ रुपये घटा है।