Share Market Closing : अंतिम दिन हरे निशान पर शेयर बाजार बंद, Sensex में 253 अंक उछाल, निवेशकों को 2.88 लाख करोड़ का फायदा

Spread the love

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। शुक्रवार के कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 253.31 अंक यानी 0.34 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 73,917.03 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में 62.25 अंक यानी 0.28 फीसदी की उछाल के साथ 22,466.10 के स्तर पर बंद हुआ है।

Read More : Share Market Closing : शेयर बाजार में पहले दिन उछाल, Sensex में 111 अंक की उछाल, निवेशकों को 99 हजार करोड़ का फायदा

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

BSE में भी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में सबसे अधिक 5.97 फीसदी की तेजी रही। जिसमें जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और आईटीसी (ITC) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 1.24% से लेकर 2.36 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। साथ ही टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शेयर 1.70 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। साथ ही एचसीएल टेक (HCL Tech), हिंदु्स्तान यूनिलीवर (HUL), नेस्ले इंडिया (Nestle India) और विप्रो (Wipro) के शेयर 0.76% से लेकर 1.22% की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

निवेशकों को 2.88 लाख करोड़ का फायदा

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 410.23 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 16 मई को 407.35 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 2.88 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।


Spread the love