Share Market Closing : शेयर बाजार में तेजी बरकरार, निवेशकों को हुआ 2.5 लाख करोड़ का फायदा, देखें टॉप गेनर्स और लूजर्स

Spread the love

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार में हरियाली छाई रही। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 204.33 अंक यानी (0.27%) की तेजी के साथ 76,810.90 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 75.95 अंक यानी (0.33%) की उछाल के साथ 23,398.90 के स्तर पर बंद हुआ है।

देखें टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे ज्यादा 2.73 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही टाइटन, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो और बजाज फाइनेंस के शेयर मुख्य रूप से बढ़त में रहे। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर सबसे ज्यादा 1.64 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, आईटीसी, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स के शेयर गिरकर बंद हुए।

निवेशकों ने 2.5 लाख करोड़ रुपए कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 13 जून को बढ़कर 431.82 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 12 जून को 429.32 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।


Spread the love