Share Market Closing : पहले दिन शेयर बाजार धड़ाम, Sensex में 617 अंक की गिरावट, निवेशकों के 3.21 लाख करोड़ रुपए डूबे

Spread the love

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार का मूड बिगड़ा हुआ नजर आया। सोमवार को शेयर मार्केट लाल निशान पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 616.75 अंक यानी (0.83%) बढ़कर 73,502.64 के अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 160.90 पॉइंट्स यानी (0.72%) की उछाल के साथ 22,332.65 के स्तर पर बंद हुआ है।

सोमवार के कारोबार में Apollo Hospitals, Nestle India, Cipla, SBI Life Insurance और Bajaj Finserv टॉप गेनर रहे। वहीं Tata Consumer Products, Power Grid Corporation, Tata Steel, Bajaj Auto और SBI टॉप लूजर रहे।

निवेशकों को 3.21 लाख करोड़ का झटका

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 389.60 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 7 मार्च को 392.81 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.21 लाख करोड़ रुपये घटा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *