नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार (Share Market) में ताबतोड़ तेजी के साथ बंद हुआ। निफ्टी और सेंसेक्स आज ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ है। जिससे निवेशकों को एक ही दिन में बड़ा फायदा हुआ है। कारोबार के अंत में,
Share Market Closing : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 499.39 अंक या 0.79 फीसदी बढ़कर 63,915.42 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 154.70 अंक या 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 18,972.10 के स्तर पर बंद हुआ।
Read More : Share Market Update : अंतिम दिन निवेशक को लगा तगड़ा झटका, लाल निशान पर बंद हुए Sensex और Nifty, 2.8 लाख करोड़ का नुकसान
Share Market Closing : सबसे अधिक तेजी सर्विसेज, पावर और कैपिटल गुड्स के शेयरों में देखने को मिली। इसके अलावा मेटल, ऑयल एंड गैस, फार्मा, कमोडिटी और ऑटो शेयरों के इंडेक्स 0.5% से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.73 फीसदी और 0.08 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।
निवेशकों की संपत्ति में आए 2.09 लाख करोड़
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market cap) आज 28 जून को बढ़कर 294.22 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 27 जून को 292.13 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.09 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2.09 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।