Share Market Closing : तीसरे दिन बढ़त हांसिल करने में शेयर बाजार विफल, Sensex में 107 अंक की गिरावट, जानें आज के टॉप लूजर्स

Spread the love

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार बढ़त हांसिल करने में असफल रहा। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 106.98 अंक यानी (0.16%) की बढ़त के साथ 65,846.50 स्तर पर है। इसी तरह NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 26.45 अंक यानी (0.13%) चढ़कर 19,570.85 स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा मेटल स्टोक्स में गिरावट दर्ज की गई हैं।

मेटल स्टॉक्स टूटे, Adani Ent 2% से ज्यादा गिरा

Share Market Closing : निफ्टी में अदानी एंटरप्राइसेज और हिंडाल्को के शेयर 2-2% से ज्यादा टूटे। SBI Life, Hero Moto और Cipla के शेयरों में करीब 4% की मजबूती दर्ज की गई। जबकि सरकारी बैकिंग सेक्टर्स में सबसे ज्यादा खरीदारी रहे। कोरबार के तीसरे दिन बैंकिंग, आईटी, फार्मा, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

Read More : Share Market Closing : शेयर बाजार का गुड फ्राइडे, तीन दिन की गिरावट के बाद हरे निशान पर Sensex-Nifty बंद, निवेशकों को 1.71 लाख करोड़ का प्रॉफिट

निवेशकों के डूबे 2 हजार करोड़

Share Market Closing : बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 8 अगस्त को बढ़कर 305.36 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 7 अगस्त को 305.38 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2 हजार करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2 हजार करोड़ रुपये की गिरावट आई है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *