Share Market Closing : शेयर बाजार में छाई हरियाली, Sensex में 204 अंक की उछाल, देखें आज के टॉप गेनर और लूजर्स
November 28, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Share Market Closing : मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 204.16 अंक यानी (0.31%) की बढ़त के साथ 66,174.20 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 95.00 अंक यानी (0.48%) बढ़कर 19,889.70 के स्तर पर बंद हुआ है।
Read More : Share Market : हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 182 अंकों का उछाल, निफ्टी में भी बढ़त
टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार बाजार बंद होते समय एनएसई पर 1084 स्टॉक हरे निशान पर और 1055 स्टॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्सपैक में अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, रिलायंस, एमसीएक्स इंडिया, टाटा मोटर्स, भेल, टाटा पावर, टीसीएस के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा, पॉलीकैब, आईटीसी के स्टॉक टॉप लूजर रहे।
RELATED POSTS
View all