नई दिल्ली। Share Market Closing : अंतराष्ट्रीय बाजार से मिले मजबूत संकेत के चलते भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को उछाल दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, मिड और स्मॉल-कैप सूचकांकों ने सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 147.89 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,053.19 पर बंद हुआ। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 41.30 अंक यानी (0.17%) की तेजी के साथ 24,811.50 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 तेजी के साथ और 12 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 25 तेजी के साथ और 25 गिरकर बंद हुए। तेजी वाले शेयरों में भारती एयरटेल 1.60 फीसदी, टाटा स्टील 1.38 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.38 फीसदी, टाइटन 1 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 0.91 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.85 फीसदी, मारुति 0.73 फीसदी, एसबीआई 0.45 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.44 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है। जबकि गिरने वाले स्टॉक्स में महिंद्रा एँड महिंद्रा 1.20 फीसदी, एनटीपीसी 1.20 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.16 फीसदी, टीसीएस 1.13 फीसदी, पावर ग्रिड 0.83 फीसदी, सन फार्मा 0.76 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
निवेशकों ने ₹1.27 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 22 अगस्त को बढ़कर 460.51 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 21 अगस्त को 459.24 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.27 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।