Live Khabar 24x7

Share Market Closing : शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, निवेशकों को हुआ 2.32 लाख करोड़ का फायदा

December 26, 2023 | by livekhabar24x7.com

Share Market Closing

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में बढ़त के साथ दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 229.84 अंक यानी (0.32%) की बढ़त 71,336.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं NSE का निफ्टी (Nifty) 91.95 अंक यानी (0.43%) बढ़कर 21,441.35 अंकों पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से 23 आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। इसमें सबसे अधिक तेजी आज NTPC, एमएंडएम और विप्रो में रही। वहीं दूसरी तरफ आज बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और इंफोसिस में सबसे अधिक गिरावट रही।

बाजार की तेजी के चलते आज निवेशकों को शानदार मुनाफा हुआ। एक कारोबारी दिन पहले यानी 22 दिसंबर 2023 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 356.79 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 26 दिसंबर 2023 को यह उछलकर 358.96 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी में आज 2.32 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

RELATED POSTS

View all

view all