Share Market Closing : मिडिल ईस्ट में तनाव से शेयर बाजार सहमा, अदाणी पोर्ट्स के शेयर में 4.17 % की गिरावट, निवेशकों के 8.62 लाख करोड़ रुपए स्वाहा
October 7, 2024 | by Nitesh Sharma

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार (Stock Market Today) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बाजार लगातार 6वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है। मिडिल ईस्ट तनाव के चलते बाजार सहम गया है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 638.45 अंक यानी (0.78%) की गिरावट के साथ 81,050.00 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 218.85 अंक यानी (0.87%) टूटकर 24,795.75 के स्तर पर बंद हुआ है।
Share Market Closing : आज के टॉप गनर्स और लूजर्स
Share Market Closing : आज का टॉप गेनर स्टॉक महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) रहा। M&M के शेयर 1.46% बढ़कर 3061.15 पर बंद हुए। इसके अलावा, ITC, भारती एयरटेल, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, TCS और टेक महिंद्रा के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। वहीं निफ्टी 50 में टॉप गेनर स्टॉक Tata Group की कंपनी Trent रहा। ट्रेंट के शेयर आज 1.86% बढ़कर 7,489.90 रुपये पर क्लोज हुए। इसके अलावा, M&M, भारती एयरटेल, ITC, बजाज फाइनेंस, TCS, अपोलो हॉस्पिटल्स, सिप्ला और टेक महिंद्रा बढ़त बनाने वाले शेयर रहे।
उधर लाल निशान पर बंद होने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports Share) रहा है। इस शेयर में 4.17 % की गिरावट दर्ज की गई है। अदाणी पोर्ट्स शेयर प्राइस 1354.10 रुपये पर क्लोज हुई। इसके अलावा, NTPC, SBI, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC Bank, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, रिलायंस जैसे स्टॉक लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी 50 काटॉप लूजिंग स्टॉक भी आज अदाणी पोर्ट्स ही रहा।
Share Market Closing : निवेशकों के ₹8.62 लाख करोड़ स्वाहा
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपीटलाइजेशन आज घटकर 452.27 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पीछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 4 अक्टूबर को 460.89 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 8.62 लाख करोड़ रुपये घटा है।
RELATED POSTS
View all