नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। लगातार दो दिन के बढ़त के बाद आज फिर गिरवट दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 187.75 अंक यानी (0.28%) बढ़कर 65,794.73 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 33.40 अंक यानी (0.17%) की बढ़त के साथ19,731.80 के स्तर पर बंद हुआ हैं।
निवेशकों को हुआ तगड़ा फायदा
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 17 नवंबर को बढ़कर 327.48 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 16 नवंबर को 327.05 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 43,000 करोड़ रुपये बढ़ा है।
आज के टॉप लूजर्स और गेनर्स
इसमें भी लर्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में सबसे अधिक 2.93 फीसदी की तेजी रही। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), पावर ग्रिड (Power Grid), एशियन पेंट्स (Asian Paints) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयर करीब 1.88% से लेकर 2.82% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
। इसमें भी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सबसे अधिक 1.43% टूटकर बंद हुआ। वहीं एक्सिस बैंक (Axis Bank), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयर करीब 046% से लेकर 1.28% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।