Share Market Closing : आखिरी दिन बाजार हुआ गुलजार, Sensex ने मारी 467 अंक की छलांग, Nifty रिकॉर्ड स्तर पर बंद

Spread the love

मुंबई। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजर (Share Market Friday) में तेजी दर्ज की गई है। इस हफ्ते सोमवार से लगतार 3 तीन दिनों की बढ़त दर्ज हुई। कारोबार के अंत में बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक 466.95 अंक यानी 0.74 प्रतिशत चढ़कर 63,384.58 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में एक समय यह 602.73 अंक यानी 0.95 प्रतिशत बढ़कर 63,520.36 पर भी पहुंच गया था।

Share Market Closing : दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी 137.90 अंक यानी 0.74 प्रतिशत चढ़कर 18,826 के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल और महिंद्रा एंड महिंद्रा में बढ़त का सिलसिला रहा। इसके उलट विप्रो, टीसीएस, पावर ग्रिड और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

 

 


Spread the love