Live Khabar 24x7

Share Market Closing : उठा-पटक के बीच सपाट बंद हुआ बाजार, निवेशकों ने कमाए 2.42 लाख करोड़ रुपए, देखें आज के टॉप लूजर्स और गेनर्स

February 7, 2024 | by livekhabar24x7.com

Share Market Closing

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार सपाट बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 34.09 अंक यानी (0.047%) की गिरावट के साथ 72,152.00 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 1.10 अंक यानी (0.0050%) की मामूली उछाल के साथ 21,930.50 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स में तेजी से निवेशकों की अच्छी कमाई हुई है।

इंट्रा-डे में सेंसेक्स आज 72550 और निफ्टी 22 हजार के पार पहुंच गया था। अब सेक्टरवाइज बात करें तो आज सिर्फ निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से अधिक कमजोरी रही। बाकी इंडेक्स की बात करें तो प्राइवेट बैंकों के इंडेक्स में मामूली गिरावट को छोड़ सभी ग्रीन ही रहे। निफ्टी बैंक 0.28 फीसदी मजबूत हुआ है।

देखें आज के टॉप लूजर्स और गेनर्स

S&P BSE Sensex पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBIN), JSW Steel, ऐक्सिस बैंक (Axis Bank), बजाज फाइनैंस (Bajaj Finance), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement Ltd), नेस्ले इंडिया, (Nestle India), एशियन पेंट्स, सन फार्मा (Sun Pharma), रिलायंस, टाइटन और मारुति इंडिया (Maruti India) आज चढ़कर बंद हुए।

SBI का स्टॉक आज 52 सप्ताह के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इंट्रा डे के दौरान 677.50 के लेवल पर पहुंच गया। साथ ही बैंक 6 लाख मार्केट कैप को पार करने वाला दूसरा PSU बन गया।

वहीं, दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलिवर, बजाज फिनसर्व, ICICI Bank, टाटा स्टील, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) एचसीएल टेक (HCL Tech), टाटा मोटर्स, L&T, विप्रो, HDFC Bank, NTPC, TCS और इन्फोसिस के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

निवेशकों ने कमाए 2.42 लाख करोड़ रुपये

एक कारोबारी दिन पहले यानी 6 फरवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 386.83 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 7 फरवरी 2024 को यह उछलकर 389.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। निवेशकों को आज करीब 2.42 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

RELATED POSTS

View all

view all