नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार सपाट बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 33.48 अंक यानी (0.044%) की उछाल के साथ 76,456.59 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 5.65 अंक यानी (0.024%) की तेजी के साथ 23,264.85 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी (L&T) का शेयर सबसे ज्यादा 1.64 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही टाटा मोटर्स, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्रा सीमेंट, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, एचडीएफ़सी बैंक मुख्य रूप से बढ़त में बंद हुए। वहीं कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra) का शेयर सबसे ज्यादा 1.44 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा एशियन पेंट्स, आईटीसी, रिलायंस, सन फार्मा, एक्सिस बैंक मुख्य रूप से गिरावट में रहे।
निवेशकों को 1.83 लाख करोड़ रुपए का फायदा
बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट वैल्यू रिकॉर्ड हाई पर क्लोज हुआ है। एक्सचेंज पर लिस्टेड शेयरों का वैल्यू 427.05 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है. जो इसके पहले सेशन में 425.22 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था। आज के ट्रेड में मार्केट कैप में 1.83 लाख करोड़ रुपये के उछाल के साथ क्लोज हुआ है।