Share Market Closing : लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, निवेशकों को हुआ 80 हजार करोड़ का फायदा, ये शेयर रहा आज का टॉप गेनर

Spread the love

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई है। आज लगातार तीसरे दिन तेजी आई। बाजार की शुरुआत भी हरे निशान पर हुई थी पर शुरुआती कारेाबार में ही बाजार में बिकवाली दिखी और यह लाल निशान पर पहुंच गया था। थोड़ी देर बाद बाजार में फिर खरीदारी दिखी और यह हरे निशान पर लौट आया।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 85.35 (0.14%) अंकों की बढ़त के साथ 63,228.51 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं जबकि निफ्टी (Nifty) 39.75 (0.21%) अंक चढ़कर 18,755.90 के लेवल पर कारोबार करते हुए बंद हुआ। तीसरे दिन के बाजार में एफएमसीजी और मेटल सेक्टर के शेयरों के सहारे हरे निशाना पर बंद होने में सफल रहा। निफ्टी में टाटा कंज्यूमर का स्टॉक 5 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ। यह शेयर इंडेक्स का टॉप गेनर भी रहा।

निवेशकों को 80 हजार करोड़ का फायदा

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 14 जून को बढ़कर 290.83 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 13 जून को 290.03 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 80 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 80 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।


Spread the love