Share Market Closing : पहले दिन तेजी के साथ के बंद हुआ बाजार, निवेशकों को 1.55 लाख करोड़ का फायदा, देखें टॉप लूजर्स और गेनर्स

Spread the love

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में हरे निशान पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में बीएसई का सेसक्स 494.28 अंक या 0.67% की तेजी के साथ 74,742.50 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 152.60 अंक या 0.68% की बढ़त के साथ 22,666.30 के स्तर पर बंद हुआ।

सोमवार के कारोबार में Eicher Motors, Maruti Suzuki, M&M, SBI Life Insurance और NTPC निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं Adani Ports, Nestle India, Apollo Hospitals, Wipro और Sun Pharma टॉप लूजर रहे।

निवेशकों ने कमाए 1.55 लाख करोड़

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 8 अप्रैल को बढ़कर 400.86 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 5 अप्रैल को 399.31 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.55 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।


Spread the love