नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई है। बुधवार के कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 114.48 यानी (0.16%) की तेजी के साथ 73,852.94 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 34.40 अंक यानी (0.15%) की बढ़त के साथ 22,402.40 के स्तर पर बंद हुआ है। जिससे निवेशकों की सम्पत्ति में भी उछाल आया है।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) के शेयरों में सबसे अधिक 3.95 फीसदी की तेजी रही। इसके बाद टाटा स्टील (Tata Steel) पावर ग्रिड (Power Grid) कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 1.48% से लेकर 2.89 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं सन फार्मा (Sun Pharma) का शेयर 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर 0.61% से लेकर 1.01% की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
निवेशकों को 1.78 लाख करोड़ का फायदा
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 401.42 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 23 अप्रैल को 399.64 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.78 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।