Share Market Closing : शेयर बाजार में अंतिम दिन तेजी, Nifty में 85 अंक की उछाल, 2.39 लाख करोड़ का निवेशकों को फायदा
March 22, 2024 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ हैं। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 190.75 अंक या 0.26% की तेजी के साथ 72,831.949 अंक पर बंद हुआ। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 84.80 अंक या 0.39%% बढ़कर 22,096.75 के स्तर पर बंद हुआ।
देखें आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। मारुति, सन फार्मा, टाइटन, ITC और इंडसइंड बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा मारुति के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 3.55 फीसदी चढ़ गए। इसके अलावा, L&T, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, JSW स्टील, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, ICICI बैंक और पावर ग्रिड लाभ में रहे।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 9 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इंफोसिस, विप्रो, HCL टेक, TCS और टेक महिंद्रा सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान इंफोसिस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.98 फीसदी गिर गए। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक और NTPC के शेयर आज घाटे में रहे।
निवेशकों को 2.39 लाख करोड़ का फायदा
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 382.24 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 21 मार्च को 379.85 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.39 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।
RELATED POSTS
View all