Share Market Closing : फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत ने बाजार में भरा जोश, तेजी के साथ सेंसेक्स और निफ्टी बंद, निवेशकों का 5.83 लाख करोड़ रुपए फायदा
March 21, 2024 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 539.50 अंक यानी 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 72,641.19 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 172.85 अंक या 0.79%% बढ़कर 22,011.95 के स्तर पर बंद हुआ। यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है।
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में सबसे अधिक 3.71% की तेजी रही। इसके बाद पावर ग्रिड (Power Grid), टाटा स्टील (Tata Steel), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 2.57% से लेकर 3.40 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए।
वहीं भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का शेयर 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयर 0.06% से लेकर 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
निवेशकों को 5.83 लाख करोड़ रुपए का फायदा
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 379.95 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 20 मार्च को 374.12 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 5.83 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।
RELATED POSTS
View all