Share Market Closing : शेयर बाजार में चौथे दिन आई गिरावट, Sensex 300 अंक के करीब टूटा, निवेशकों को 1.66 लाख करोड़ का नुकसान
June 8, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट दर्ज की गई है। आज कारोबार के अंत में BSE सेंसेक्स (Sensex) 294 अंक टूटकर 62,848 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (Nifty) भी 91 अंक नीचे 18,634 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में रियल्टी और IT सबसे आगे रहे।
बात करें सबसे अधिक गिरावट वाले शेयरों की तो रियल्टी, टेलीकॉम, ऑटो, फार्मा, आईटी और बैंकिंग शेयर शामिल रहे। वहीं पावर और यूटिलिटी शेयरों में तेजी का रुख रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी गिरावट रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.87% और 0.47% टूटकर बंद हुए।
निवेशकों ने आज गवाएं 1.66 लाख करोड़
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 8 जून को गिरकर 287.51 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 7 जून को 289.05 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.66 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.66 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
RELATED POSTS
View all