Live Khabar 24x7

Share Market Closing : शेयर बाजार में लौटी रौनक, Sensex में 694 अंक की तेजी, निवेशकों की 2.5 लाख करोड़ रुपए की कमाई

November 5, 2024 | by Nitesh Sharma

Share Market Closing

Share Market Closing

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 694.39 अंक यानी (0.88%) की उछाल के साथ 79,476.63 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 217.95 अंक यानी (0.91%) की तेजी के साथ 24,213.30 के स्तर पर बंद हुआ है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर सबसे ज्यादा 4.73 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एचडीएफ़सी बैंक, इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक, कोटक बैंक, अल्ट्रा सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर प्रमुख रूप से हरे निशान में रहे। वहीं अदाणी पोर्ट्स का शेयर सबसे ज्यादा 1.46 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। इसके अलावा आईटीसी, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, एलएंडटी, सनफार्मा के शेयर गिरावट में रहे।

निवेशकों ने 2.49 लाख करोड़ रुपए कमाए

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 444.60 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 1 नवंबर को 442.11 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.49 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।

RELATED POSTS

View all

view all